विश्व जनसंख्या स्थिरता माह पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न
July 11, 2023
0
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में विश्व जनसंख्या स्थिरता माह पर केन्द्रित कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में सभी विकासखंडों से उपस्थित बीपीएम व बीसीएम को विश्व जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2023 तक आयोजन के संबंध में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के लिये हितग्राहियों द्वारा अपनाने की कार्ययोजना बनाकर उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई और कार्ययोजना के अनुसार निश्चित सेवा दिवस (नसबंदी कैंप) लगाकर पुरुष व महिला नसबंदी का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । कार्यशाला में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक व उप जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी श्रीमती यशोदा वाघमारे और श्री रघुनाथ वर्मा उपस्थित थे ।
Tags

