सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से कमलनाथ सरकार में मिली क्षेत्र को सौगात :- सुनील उईके
छिंदवाड़ा:-जिले के जुन्नारदेव विधानसभा में खेती किसानी से सम्पन्न क्षेत्र नवेगांव अंचल के घानाउमरी और बरेलीपार में गुरुवार विधायक सुनील उइके ने स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी सौगाते दी। घानाउमरी में उन्होंने आम जनता की सेहत और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 50 लाख की लागत से निर्मित आरोग्यम उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया । वही बरेलीपार में 2 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी ।
इस खास मौके पर उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि बैतूल छिंदवाड़ा सीमा पर बसे बरेलीपार और घाना उमरी के ग्रामीणों किसानों को स्वास्थ्य केंद्र से इलाज की सहूलियत मिलेगी । उन्होंने कहा कि मैंने अंचल की जनता की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते हुए प्रयास करके भवन उपलब्ध कराया लेकिन अब जिम्मेदारी सरकार की है कि इन केंद्रों पर डॉक्टर्स के साथ साथ पैरामेडिकल स्टॉफ और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए ताकि अंचल के लोगों को बीमारो के इलाज के लिए 50 किमी दूर जुन्नारदेव और लगभग 100 कि.मी. दूर जिला चिकित्सालय तक भटकने से मुक्ति मिले ।
स्वास्थ्य केंद्रों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में उपस्थित बरेलीपार तथा घाना उमरी पंचायतो के जन प्रतिनिधियों ने दोनों सौगातों के लिए पूर्व मुख्यंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ सहित क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके को साधुवाद दिया। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने उनसे मांग भी की थी कि इन केंद्रों में डॉक्टर्स समेत पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए । विधायक ने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्रीय सरपंचो की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि मैं, हमारे नेता कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ हमेशा ही अंचल की जनता की जरूरतों का ख्याल रखते हुए प्रयास करते है इसी का नतीजा है कि क्षेत्र के दो बड़े केंद्रों पर चिकित्सा विभाग की बिल्डिंग्स आ गयी । अब इन बिल्डिंग्स में चिकित्सा सेवाओं के सही संचालन के लिए डॉक्टर्स स्टॉफ और अस्पताल के लिए अन्य संसाधनों को उपलब्ध कराने की जवाबदारी वास्तव में सरकार की है ।
कार्यक्रम के अंत मे विधायक श्री उईके ने उपस्थित जनों को सिमरिया में आयोजित होने वाले बाघेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
दोनो आयोजनों में विधायक सुनील उईके के साथ नवेगांव प्रभारी सुभाष गुलबाँके, ब्लॉक अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती, अनिल मिगलानी,घनश्याम तिवारी, विजय सूर्यवंशी, गोकुल यदुवंशी, सुधीर लदरे, जीतेन्द्र अग्रवाल, उपेंद्र शर्मा, रामनाथ यदुवंशी, मुकेश उईके, तानुराम धुर्वे, जगदीश यदुवंशी, मनोहर यदुवंशी, लेखराम यदुवंशी, शिवा यदुवंशी, महेश यदुवंशी, सुंदर उईके, नत्थू इवनाती, राजू सूर्यवंशी, अनीता इवनाती ( सरपंच ) रतिराम सरपंच , दीपांकर परतेती आदि सांगठनिक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे ।


