प्रभारी अधिकारियों और सहायक अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति और दलों का गठन
![]() |
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 122- जुन्नारदेव के अंतर्गत तहसील कार्यालय जुन्नारदेव में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में तहसीलदार जुन्नारदेव श्री कुनाल राउत व बी.आर.सी.जनपद शिक्षा केन्द्र जुन्नारदेव श्रीमती सोनिया सराठी, 123-अमरवाड़ा के अंतर्गत उप कोषालय कक्ष तहसील कार्यालय परिसर अमरवाड़ा में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में तहसीलदार अमरवाड़ा सुश्री छवि पंत, 124-चौरई के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय चौरई में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में नायब तहसीलदार चौरई श्री शशांक मेश्राम, 125-सौंसर के अंतर्गत उप कोषालय कक्ष क्रमांक-14 तहसील कार्यालय सौंसर में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में नायब तहसीलदार सौंसर श्री अशोक अड़ने, 126-छिंदवाड़ा के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा श्रीमती दृष्टि चौबे व बी.आर.सी.जनपद शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा श्री मो.अशरफ अली, 127-परासिया के अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में नायब तहसीलदार परासिया श्रीमती अनुकृति मिश्रा व श्री राजेन्द्र खंपरिया और 128-पांढुर्णा के अंतर्गत तहसील कार्यालय पांढुर्णा में स्थापित ई.व्ही.एम.वेयरहाउस में नायब तहसीलदार पांढुर्णा श्री राजेश पटवा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
इसी प्रकार ई.व्ही.एम.वेयरहाउस खोलने व बंद करने और लॉक बुक संधारण के लिये विधानसभा क्षेत्र 122-जुन्नारदेव में कार्यालय सहायक एसडीएम कार्यालय जुन्नारदेव श्री धनेश डिगरसे व प्रोग्रामर निर्वाचन शाखा जुन्नारदेव श्री मयंक चौरसिया,123-अमरवाड़ा में सहायक ग्रेड-3 श्री हरिशंकर ठकरिया व श्री दुर्गेश वर्मा, 124-चौरई में सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय चौरई श्री प्रहलाद सोनी,125-सौंसर में सहायक ग्रेड-3 श्री उदय काकोड़िया,126-छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा श्रीमती दृष्टि चौबे, बी.आर.सी.जनपद शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा श्री मो.अशरफ अली व भृत्य अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा श्री मनीष विश्वकर्मा,127-परासिया में बी.ए.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया श्री जे.आर.सिंह व सी.ए.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र परासिया श्री हरीश राय और 128-पांढुर्णा में सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय पांढुर्णा श्री अनिल चिखलीकर को नियुक्त किया गया है ।


