![]() |
![]() |
*🔶बंधा नाले के उफान पर आते ही बंद हो जाता है सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचने का मार्ग*
*🔶कन्हान बचाओ मंच द्वारा पूर्व में ही पुलिया ऊंची करने अथवा वैकल्पिक मार्ग की उठाई गई थी मांग*
जुन्नारदेव ---- वर्तमान में समूचे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश हो रही है ऐसे में जगह-जगह जलभराव सहित बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बारिश के चलते क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ग्रहण लग रहा है क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मार्ग पर बनी पुलिया से बारिश का पानी ऊपर से बहने लगता है जिसके चलते इस मार्ग से घंटों आवागमन बाधित होता है इसी मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अधिक बारिश होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है उपचार के लिए जूना दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मरीज उपचार के अभाव में और अधिक बीमार हो रहे हैं। शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश में नगर की स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी है जहां नगर की मुख्य सड़कों पर जलभराव बना रहा वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मार्ग पर घंटों नाला उफान में रहने के कारण लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पाए ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बिना सुविधाओं के आनन-फानन में शिफ्ट कर दिया जाना संदेह उत्पन्न करता है।
*🔶राजनैतिक दल लेते रहे वाहवाही* ----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के राजनीतिक दलों में वाहवाही लूटने की होड़ मची रही किसी ने यह नहीं सोचा कि आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को शिफ्ट कर दिए जाने का दूरस्थ परिणाम क्या होगा वर्तमान में बारिश के दौरान हो रही असुविधा से अब राजनीतिक दलों की उदासीनता भी स्पष्ट रूप से उजागर होती नजर आ रही है जहां श्रेय की राजनीति के लिए राजनीतिक दल अपना वर्चस्व बनाने से नहीं चूकते वहीं अब विधानसभा वासियों की इस समस्या का समाधान कैसे होगा इस पर राजनेताओं की चुप्पी सोई हुई राजनीति को स्पष्ट उजागर कर रही है।
*🔶कन्हान बचाओ मंच ने वैकल्पिक मार्ग और पुलिया ऊंची करने की उठाई थी मांग* ---- बीते दिनों का कन्हान बचाओ मंच द्वारा स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले मार्ग की पुलिया ऊंची करने और वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की मांग उठाई गई थी कन्हान बचाओ मंच के अध्यक्ष बंटी साहू द्वारा कई बार इस आशय का पत्र उच्च अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी सौंपा गया है किंतु वर्तमान में इस पर अमल ना किए जाने का परिणाम नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है अब बारिश के चार माह इसी प्रकार की स्थिति निर्मित रहने से क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राजनेताओं की होगी



