*ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सरोकार की बुराई जुआ सट्टा चरम पर*
*हिरदागढ़, छिंदी कामथ, तुमड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में जोरों पर इनका बोलबाला*
ग्रामीण क्षेत्रों में यह अवैध कारोबार डूंगरिया चौकी प्रभारी के खास लोगों के संरक्षण में चल रहा है
खुलेआम काटी जा रही सट्टा पर्ची जमकर कट रही जुए की नाल
ईमानदार जुन्नारदेव थाना प्रभारी की छवि को धूमिल कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों की चौकी प्रभारी
जुन्नारदेव ---- इन दिनों क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सामाजिक सरोकार की बुराई बन चुके जुए सट्टे का अवैध कारोबार चरम पर है जहां बेखौफ होकर अवैध कारोबारी सट्टे की पर्ची और जुए की नाल काटते नजर आ रहे हैं ऐसा नहीं है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौकी प्रभारी इन से अनजान है बल्कि उनके संरक्षण में यह कारोबार फल-फूल रहा है। जहां *नगरी क्षेत्र में ईमानदार थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की कड़ी कार्यवाही के बाद अवैध कारोबार पर लगभग पूर्णता अंकुश लगाया जा चुका* है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह अवैध कारोबार *डूंगरिया चौकी प्रभारी* तथा उनके कुछ खास लोगों के संरक्षण में जमकर फल फूल रहा है जिसमें मुख्य रूप से ग्राम हिरदागढ़, छिंदीकामथ, तुमड़ा, तांसी, बगदरी आदि प्रमुख इलाके हैं जहां पर यह कारोबार बेखौफ संचालित किया जा रहा। यदि समय रहते इन पर लगाम नहीं कसी गई तो सैकड़ों की संख्या में आदिवासी अंचल के गरीब ग्रामीण आदिवासी इनकी लत में पढ़कर अपना भविष्य खराब कर सकते हैं गौरतलब हो कि इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण प्राप्त होने के बाद ही यह अवैध जुआ सट्टा का संचालन देखो करते नजर आते हैं वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में 2 से 4 सट्टा माफिया और जुआ फड़ संचालक अवैध गतिविधियों को संचालित करते हुए देखे जा सकते हैं ग्रामीणों ने क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में फैल रही इस सामाजिक सरोकार की बुराइयों को शीघ्र ही खत्म करते हुए इनमें सन लिप्त अवैध कारोबारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग की है जिससे क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश कसा जा सके और अमन शांति का माहौल बना रहे।


