*मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक से प्राप्त हुआ डीजीपी मेडल*
*अनसुलझे प्रकरण समझाने के लिए दिया गया सम्मान*
मनेश साहू संपादक 🤝 विजय मालवीय थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की बड़ी उपलब्धि*
*मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक से प्राप्त हुआ डीजीपी मेडल*
जुन्नारदेव ----- जुन्नारदेव क्षेत्र में अपनी स्पष्ट और साफ छवि के लिए मशहूर जुन्नारदेव थाना के थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा जो अपनी दबंगताई और अनसुलझे प्रकरणों को सुलझाने में महारत हासिल कर चुके हैं उनकी कार्यप्रणाली की चहू और जमकर प्रशंसा हो रही है। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा द्वारा ना सिर्फ जुन्नारदेव नगरीय क्षेत्र में अपनी दबंगताई साबित की गई है बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी अपनी चपलता और कुशलता से अनेकों अनसुलझे प्रकरणों को हल करने का कार्य भी किया गया है। थाना प्रभारी की इस अद्भुत कार्यशैली के चलते उन्हें *मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा भोपाल में 18 जुलाई 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डीजीपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।* गौरतलब हो कि जुन्नारदेव क्षेत्र में थाना प्रभारी का प्रभार संभालते ही इनके द्वारा अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं जहां पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बात हो या अपराधियों के धरपकड़ की बात हो अपनी पूरी कार्यकुशलता से थाना प्रभारी द्वारा प्रत्येक मामले में सफलता हासिल की गई है थाना प्रभारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य का परिणाम ही है जो उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस महा निदेशालय से डीजीपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है उन्हें प्राप्त इस विशेष सम्मान के लिए जुन्नारदेव का समस्त थाना स्टाफ के साथ साथ नगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, और आम जनों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


