छिन्दवाड़ा/ 20 अगस्त
2023/ सहायक रोल प्रेक्षक एवं उपायुक्त लिमिगेटशन एवं समन्वय जबलपुर श्रीमती स्वाती सूर्या द्वारा आज जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-128 पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक- 206, 207, 208 राजना, मतदान केन्द्र क्रमांक-157, 158 मोरडोंगरी और मतदान केन्द्र क्रमांक-245 संतोषी माता वार्ड, 246-संतोषी माता वार्ड व 249-शंकर नगर पांढुर्णा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर मतदान केन्द्र में उपस्थित पाये गये ।
सहायक रोल प्रेक्षक एवं उपायुक्त लिमिगेटशन एवं समन्वय जबलपुर श्रीमती सूर्या ने बीएलओ के पास मतदान केन्द्रों से संबंधित सभी जानकारी जैसे 80 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की सूची, पीडब्ल्यूडी वोटर की जानकारी, जेण्डर रेशो, ई.पी.रेशो एवं जनसंख्या की जानकारी उपलब्ध पाये जाने पर इसकी प्रशंसा की गई। साथ ही प्रारूप 6, 7 व 8 का अवलोकन कर आवेदन में सभी दस्तावेज संलग्न करने और प्रारूप 7 के मृत्यु वाले प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.आर.पाण्डेय और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर उपस्थित थे।

