दमुआ को मिली परिवार परामर्श केंद्र की सौगात
दमुआ/जुन्नारदेव-
विकासखंड मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित दमुआ को बीते दिवस परिवार परामर्श केंद्र के रूप में एक नई उपलब्धि हासिल हुई। यहां बीते कई वर्षों की लंबित मांग को प्रशासन के द्वारा अंततः पूर्ण कर दी गई। अब इस नवीन केंद्र के खुल जाने के फलस्वरूप दमुआ और नवेगांव थाना अंतर्गत क्षेत्र के पीड़ित परिवारों के परस्पर पारिवारिक विवादों का समाधान आसानी से हो सकेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व इन परिवारों को खासी लंबी दूरी तय करके जुन्नारदेव तहसील मुख्यालय में पहुंचना होता था। इस परिवार परामर्श केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प एवं जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा विशेष रूप से कल दमुआ पहुंचे थे। इस अवसर पर मौजूद अनुष्का एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा जीतिका विश्वकर्मा ने शासन एवं प्रशासन के प्रति इस क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब परिवार परामर्श केंद्र की इस सुविधा के मिल जाने से क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय ना करते हुए दमुआ में ही अपनी पारिवारिक समस्याओं का त्वरित निदान मिल पाएगा।
इसी अवसर पर दमुआ थाने में महिला ऊर्जा डेस्क का भी प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर जुन्नारदेव अनुविभाग की एसडीएम सुश्री नेहा सोनी,एसडीओपी केके अवस्थी सहित दमुआ एवं नवेगांव थाना के प्रभारी नगर निरीक्षक एवं जनप्रतिनिधिगण व पत्रकारगण उपस्थित थे।

