![]() |
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि ओपन जॉब फेयर में छिंदवाड़ा की कंपनियों जस्ट डायल प्रायवेट लिमिटेड द्वारा फील्ड एक्जीकेटिव, पेटीएम सर्विस द्वारा फील्ड एक्जीकेटिव, कान्हा डिजीटल सर्विसेस द्वारा टेलीकॉलर/सेल्स एक्जीकेटिव, रिलाईन्स इन्फो कॉम द्वारा मार्केटिंग सेल्स एक्जीकेटिव, आदित्य बिरला केपिटल इन्श्योरेन्स द्वारा इन्श्योरेंन्स एडवाइजर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सेल्स फील्ड एक्जीकेटिव, वेन्कटेश फूड इन्डस्ट्रीज द्वारा ऑपरेटर, जोलो एनएक्सजी द्वारा मार्केटिंग सेल्स एक्जीकेटिव और घर कोचिंग सर्विसेस द्वारा मार्केटिंग एक्जीकेटिव पदों के लिये ओपन जॉब फेयर का आयोजन किया गया है । आवेदक की योग्यता 12वी व स्नातक होना चाहिये । चयनित आवेदकों को 8 हजार से 23 हजार रूपये तक का वेतन दिया जायेगा ।


