जिला ए ग्रेड के साथ प्रदेश में टॉप 3 पर
छिन्दवाड़ा/ 22 अगस्त 2023/ सुशासन की अवधारणा के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष जोर दिया जाता है। प्रत्येक टीएल बैठक में समीक्षा के साथ ही विभागवार सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। परिणामस्वरूप छिंदवाड़ा जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में लगभग प्रत्येक माह ए ग्रेड के साथ प्रदेश में टॉप पर रहा है। माह जुलाई 2023 की 22 अगस्त को जारी रैंकिंग में भी छिंदवाड़ा जिला ‘ए’ ग्रेड के साथ टॉप 3 में है। उल्लेखनीय है कि शिकायतों के निराकरण में जिले के सभी अधिकारियों के गंभीर प्रयासों के परिणामस्वरूप छिंदवाड़ा जिले ने प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण निराकरण में कुल 81.69 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुए 'ए' ग्रेड के साथ यह उपलब्धि हासिल की है । इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग छिंदवाड़ा गुणवत्तापूर्ण निराकरण में 94.67 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुये 'ए' ग्रेड के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर, नगरनिगमवार ग्रेडिंग में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा गुणवत्तापूर्ण निराकरण में कुल 97.85 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुए 'ए' ग्रेड के साथ प्रदेश में व्दितीय स्थान पर, पुलिस विभाग छिंदवाड़ा गुणवत्तापूर्ण निराकरण में 82.48 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुये 'ए' ग्रेड के साथ प्रदेश में ग्यारहवें स्थान पर और जिला पंचायत छिंदवाड़ा गुणवत्तापूर्ण निराकरण में 83.58 प्रतिशत अंक स्कोर करते हुये ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रदेश के टॉप 10 जिलों में शामिल हैं। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह और सी.एम.हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी व लोक सेवा प्रबंधन की टीम और सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को बधाई दी है।

