मुख्यमंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने नगरपालिका चुनाव के पूर्व नंदोरा को पंचायत बनाने का किया था वादा जो आज तक नही हुआ पूरा
युवाओं ने विधायक के समक्ष घर वापसी कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद से मुलाकात की जताई इच्छा
जुन्नारदेव :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की वादा खिलाफी से नाराज होकर जुन्नारदेव विधानसभा की नगरपालिका दमुआ के वार्ड नंबर 18 नंदौरा के युवाओं ने आज विधायक सुनील उईके के समक्ष काँग्रेस पार्टी में घर वापसी की। गौरतलब है कि दमुआ नगरपालिका के गठन के समय ग्राम पंचायत नंदौरा के लोगों की इच्छा के विरुद्ध उनकी ग्राम पंचायत को नगरपालिका में सम्मिलित कर वार्ड 18 बना दिया गया था। इसके लिए नंदौरा के लोगों ने कोर्ट में याचिका भी लगाई थी। पिछली कमलनाथ सरकार में नंदौरा को ग्राम पंचायत बनाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गई थी किन्तु काँग्रेस सरकार के असमय गिर जाने से यह प्रक्रिया शिथिल पड़ गई थी। इसके पश्चात नगरपालिका के चुनाव आ गए काँग्रेस एवं भाजपा से नाराज वार्डवासियों ने चुनाव में अपना एक अलग निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर दिया जिसे बड़ी मार्जिन से वार्ड वासियों ने विजयी बना दिया। नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने 9 वार्ड, काँग्रेस ने 8 वार्ड एवं निर्दलीय ने 1 वार्ड में विजयी हासिल की थी। नजदीकी परिणाम आने से नगरपालिका पर कब्जा करने के उद्देश्य से काँग्रेस एवं भाजपा दोनों ही दलों ने निर्दलीय पार्षद को अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। नंदौरा वासियों ने दोनों ही दलों के सामने समर्थन के बदले नंदौरा को ग्राम पंचायत बनाने की शर्त रखी थी। एक ओर जहाँ काँग्रेस ने राज्य में सरकार न होने के कारण तुरंत ही मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर करते हुए आने वाले समय मे नंदौरा वासियों की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया वही दूसरी ओर दमुआ के भाजपा नेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में निर्दलीय पार्षद एवं नंदौरा वासियों को भोपाल ले जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बल्लभ भवन में मुलाकात कराई , जहाँ पर मुख्यमंत्री ने नगरपालिका चुनाव सम्पन्न होने के तुरंत बाद नंदोरा को ग्राम पंचायत बनाने का आश्वासन दिया। जिससे खुश होकर ग्रामीणों ने नगरपालिका चुनाव में भाजपा को समर्थन देते हुए अपने निर्दलीय पार्षद से भाजपा के पक्ष में मतदान कराकर नगरपालिका में भाजपा को विजयश्री दिलाई। नगरपालिका चुनाव को हुए जब काफी समय बीत गया तब ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं से उनकी माँग को पूरा करने का निवेदन किया। किन्तु भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान नही दिया। तब नंदोरा के ग्रामीणों ने जुन्नादेव विधायक सुनील उईके से संपर्क अपनी आप बीती बताई। विधायक ने ग्रामीणों को भल्लभ भवन लेजाकर सचिवालय में फाइल दिखाई । फाइल देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया क्योंकि जितनी भी कार्यवाही काँग्रेस सरकार के समय हुई थी उससे आगे किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही गई थी।
इस दौरान विधायक सुनील उईके एवं पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी की उपस्थिति में कांग्रेस में घर वापसी कर रहे गणपत यदुवंशी, कमलनाथ यदुवंशी, अरुण यदुवंशी, मनोज यदुवंशी, नितेश यदुवंशी, राकेश यदुवंशी, रामकिशोर यदुवंशी, संजय यदुवंशी, पुनीत यदुवंशी, पिंटू यदुवंशी, सतीश यदुवंशी, जया यदुवंशी, विश्वनाथ नागवंशी, राजेश यदुवंशी, हेमराज यदुवंशी, महेश यदुवंशी एवं लखन यदुवंशी शामिल थे।

