![]() |
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को डेबिट/क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, बैंक अकाउंट फ्रॉड, व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया से होने वाले व्यक्तिगत/सामाजिक/आर्थिक नुकसान, सिम क्लोनिंग, 4जी से 5जी संबंधी फ्रॉड, मोबाइल हैकिंग, ऑनलाइन ऐप से लोन से संबंधित सतर्कता, ऑनलाइन गेम्स से अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने, स्मार्ट डिवाइस के अनाधिकृत उपयोग से बचने की सूक्ष्म जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन जिला ई-दक्ष केंद्र में 3 घंटे की अल्प अवधि में दिया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिये वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री अनिल जैन से उनके मोबाईल नंबर-9685433011 या प्रशिक्षक श्री अनुराग नेमा से उनके मोबाईल नंबर-9893212022 पर संपर्क किया जा सकता है ।


