![]() |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में कुल 8 लघु नाटिका की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गई जिसमें प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा की श्रेया सोनी एवं साथी, द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनिया करबल के कुनाल सातपूते एवं साथी और तृतीय स्थान आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासिया की कृतिका एवं साथी ने प्राप्त किया, जबकि विभिन्न विधाओं के कुल 56 मॉडल शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव के सक्षम चौरिसिया एवं साथी, द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ के आदित्य खरपूसे एवं साथी और तृतीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा की प्राची भन्नारे एवं साथी ने प्राप्त किया । चार्ट/पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाडा की लब्धी जैन, द्वितीय स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ की कुंती विश्वकर्मा और तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहनाकला के राजा यदुवंशी ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं का मूल्यांकन सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त संचालक प्रतिनिधि अनीता सोनी, अभिभावक प्रतिनिधि एस.गुहा, विषय विशेषज्ञ प्राचार्य नमिता ठाकुर व प्राचार्य दिलीप ढोके द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किये गये । इस अवसर पर समन्वयक प्राचार्य श्री अवधूत काले, एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा, जिला व्यावसायिक समन्वयक श्री यू.एस.अग्रवाल, प्राचार्य एवं व्यावसायिक विद्वान डॉ.साबिर फारूखी, श्रीमती अमिता शर्मा, संजय मोहोड व प्रभात सोनी और विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।


