58 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त।
जुन्नारदेव - पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं एसडीओपी जुन्नारदेव और जुन्नारदेव थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में डूंगरिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय सोनवानी के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्री की मिल रही शिकायतो को देखते हुए डूंगरिया चौकी प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोल्हिया में विजय वसुले निवास से 58 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की हैं चौकी प्रभारी के द्वारा बताया कि शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34/(2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीयन कर आप को गिरफ्तार किया गया इस दौरान आरक्षक चंद्र किशोर, आरक्षक मोनू चौहान, आरक्षक रामअवतार तिवारी , आरक्षक कमलेश धुर्वे सहित स्टाफ उपस्थित थे

