जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं श्री आसिफ अब्दुल्लाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल भटेरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
 |
|
शासकीय हाई स्कूल भटेरा में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं श्री आसिफ अब्दुल्लाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल भटेरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित श्री विकास विश्वकर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बालाघाट द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को मोटरयान अधिनियम के प्रावधान विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया, साथ ही मध्यस्थता योजना एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही भारतीय दण्ड संहिता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल योजना, लोक अदालत एवं पॉक्सों अधिनियम के प्रावधानों से भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। उक्त शिविर में छात्र छात्राओं द्वारा विधि से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये जिनकी जानकारी छात्र छात्राओं को सहजता से जवाब दिया गया। उक्त शिविर में संस्था के प्राचार्य श्रीमती वासन्ती मण्डलेकर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के अध्यापकगण श्री आर.के. बोपचे, श्रीमती आभा राठौर, श्रीमती प्रेमलता नामदेव, श्रीमती भारती धुवारे, श्रीमती लकेश्वरी चन्द्रवार, श्रीमती लक्ष्मी भलावी, पैरालीगल वालेन्टियर सुश्री कमर सुल्ताना एवं छात्र छात्राए आदि उपस्थित रहे।