उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम जाम के किसान श्री अनिल बँसोड के खेत में एन.एफ.एस.एम.कपास व अरहर अंतर्वर्तीय फसल प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया तथा कृषक से चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौंसर श्री योगेश भलावी, ए.डी.ओ. श्री आर.बी.लिखारे और आर.ए.ई.ओ. श्री कैलाश धुर्वे साथ में थे ।