बेहतर केन्द्र के रूप में कार्य कर सकेगा-कलेक्टर श्री पुष्प
महिला परामर्श केन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र की महिलाओं को स्थानीय
थाना दमुआ में हुआ महिला परामर्श केन्द्र का शुभारंभ
छिन्दवाड़ा/ 19 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा आज जिले के थाना दमुआ में फीता काटकर महिला परामर्श केन्द्र का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री के.के.अवस्थी, नगरपालिका दमुआ की अध्यक्ष श्रीमती किरण खातरकर, सभापति व पार्षदगण, महिला परामर्श केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती जीतिका विश्वकर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी, पत्रकार और नागरिकगण उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि राज्य शासन महिला सशक्तिकरण की दिशा में कृत संकल्पित है तथा महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास के सशक्तिकरण की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है । इस महिला परामर्श केन्द्र के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का जहां स्थानीय स्तर पर निराकरण हो सकेगा, वहीं उनके सामाजिक और आर्थिक विकास के लिये सकारात्मक रूप से बेहतर कार्य हो सकेगा । उन्होंने कहा कि यह केन्द्र महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहतर केन्द्र के रूप में कार्य कर सकेगा जिसके सकारात्मक परिणाम हमें आगामी समय में देखने को मिल सकेंगे । पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर ही उचित परामर्श प्राप्त हो सकेगा और यह प्रयास किया जायेगा कि महिलाओं का परिवार विच्छेद न हो एवं वे हंसी-खुशी से अपने परिवार में रह सकेंगी । उन्होंने कहा कि पहले इस क्षेत्र की महिलाओं को जुन्नारदेव थाना परिसर में स्थित महिला परामर्श केन्द्र जाना पडता था, किन्तु अब दमुआ थाना परिसर में ही उन्हें इस केन्द्र की सुविधा उपलब्ध हो गई है जिसका लाभ सभी महिलाओं को मिल सकेगा । कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर सुश्री मीणा ने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से महिलाओं को सुविधाजनक रूप से बेहतर सलाह मिल सकेगी और उन्हें ऐसा वातावरण मिल सकेगा जिससे वे बेझिझक होकर अच्छी तरह से अपनी बात केन्द्र के समक्ष रख सकेंगी । कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती खातरकर ने कहा कि दमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 73 ग्रामों की महिलाओं को इस केन्द्र का लाभ मिल सकेगा । हम सभी महिलायें मिलकर महिलाओं की समस्याओं के निराकरण में सहयोग करेंगी । महिला परामर्श केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये दमुआ थाना में महिला परामर्श केन्द्र की स्थापना के संबंध में किये गये प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी तथा महिलाओं को इस केन्द्र के माध्यम से उचित परामर्श देकर उनके परिवार को खुशहाल बनाने के लिये आश्वस्त किया ।

