*स्नेह यात्रा का जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत*
*👍मनेश साहू संपादक एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष 9407073701*
छिन्दवाड़ा/ स्नेह यात्रा के मुख्य संत एवं राज्य शासन से राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त पूज्य संत श्री छ भूषण प्रभु के सानिध्य में जिले में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक 11 दिवसीय स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । स्नेह यात्रा के चतुर्थ दिवस में शनिवार को यात्रा तामिया से निकलकर विकासखंड परासिया के ग्राम पगारा में पहुंची । ग्रामीणों ने बड़ी आत्मीयता के साथ पूज्य संत रत्न भूषण प्रभु जी का स्वागत किया। कलश यात्रा, पुष्प वर्षा, ढोल बाजे के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूज्य संत ने अपने आशीर्वचन में कहा कि समाज को संतों के मार्गदर्शन में बढ़ते हुए अपना आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक, नैतिक विकास करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि आपके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव से पूरे समाज, पूरे राष्ट्र में सकारात्मकता, विश्वबंधुत्व, भाईचारा एवं स्नेह का वातावरण निर्मित हो सके । उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हमेशा ऐसा जीवन जीना चाहिए जिससे कि समाज में एक आदर्श स्थापित हो सके।
यात्रा के नोडल अधिकारी और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम पगारा में मुस्लिम समुदाय के भाइयों द्वारा भी पूज्य संत का स्वागत किया गया और मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए मुस्लिम समुदाय के भाइयों ने कहा कि समानता और भाईचारे को बढ़ाने हेतु स्नेह यात्रा का आयोजन कर मध्यप्रदेश सरकार ने बहुत ही अच्छी पहल की है, हम इस पहल का स्वागत करते हैं । यात्रा के दौरान प्रकृति के प्रेम व स्नेह करने का संदेश देने के लिये संत श्री के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से पौधरोपण भी किया गया ।
स्नेह यात्रा यहां से अपने निर्धारित मार्ग में आगे बढ़ते हुए ग्राम बरारिया, लिखावाडी, बेलगाँव से होकर न्यूटन चिखली मे पहुँची, जहाँ लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहां संत श्री के द्वारा अपने आशीर्वचन में कहा गया कि हमे सदैव ऐसा प्रयास करना चाहिए कि समाज मे स्नेह और सौहाद्र का भाव जागृत हो । कार्यक्रम के पश्चात स्नेह सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें जाति, वर्ग, धर्म का भेद भुलाकर सभी ने साथ में स्नेह भोज किया । स्नेह यात्रा आगे ग्राम मायावाड़ी, भीमसेन, हर्रई, ख़िरसाडोह होकर परासिया नगर में पहुँची । यात्रा में तहसीलदार, जन अभियान के विकासखंड समन्वयक, विकासखंड स्तरीय अधिकारी ,कर्मचारियों के साथ ही प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था सीएमसीएलडीपी छात्र, स्व सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व जनमानस ने सहभागिता की । रात्रि में यात्रा परासिया में विश्राम कर आज जमाई की ओर प्रस्थान करेगी ।

