छिन्दवाड़ा/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा जिले के विकासखंड तामिया के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश कुमार बागडे को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, उदासीनता व गंभीर वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करने के साथ ही आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर श्री बागडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में श्री बागडे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया द्वारा गठित समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि ग्राम वीरपठार की शासकीय प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तामिया के आई.एफ.एम.एस.प्रभारी श्री हरिप्रसाद पंद्रे द्वारा कूटरचित तरीके से अपने और अपनी पत्नी के बैंक खाते में 43 लाख 55 हजार 305 रूपये जमा कराये गये तथा इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तामिया में पदस्थ रहे सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश कुमार बागडे द्वारा बिना परीक्षण के देयकों को नोटशीट पर लेकर हस्ताक्षर के लिये अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के कारण श्री हरिप्रसाद पंद्रे द्वारा कूटरचित तरीके से अपने व अपनी पत्नी के खाते में राशि हस्तांतरित की गई । सहायक ग्रेड-2 श्री बागडे का यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर श्री बागडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।

