भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किया जामसांवली व अन्य स्थलों का निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ 17 अगस्त 2023/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 24 अगस्त के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा आज पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के साथ जिले के सौंसर स्थित जामसांवली व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया । उन्होंने ग्रामीण खेल मैदान स्टेडियम सौंसर में हैलिपैड की व्यवस्था की जानकारी ली और मुख्य मार्ग से हैलिपैड स्थल तक के मार्ग की मरम्मत व सुधार कार्य करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिये । उन्होंने जामसांवली मंदिर परिसर के समीप प्रस्तावित हनुमान लोक के भूमिपूजन स्थल का भी निरीक्षण किया और मंदिर व भूमिपूजन स्थल पर अतिथियों एवं श्रध्दालुओं के आवागमन की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अतिथियों और श्रध्दालुओं के आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल, वाटरप्रूफ शामियाना, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था करने तथा उचित स्थानों पर एल.ई.डी.लगाकर प्रस्तावित हनुमान लोक व भूमिपूजन कार्यक्रम का प्रसारण करते रहने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आसिफ मंडल, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, वन, पी.एच.ई., राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

