तामिया-आत्मनिर्भरण भारत बनाने में युवाओं को समाज में अहम योगदान है ऐसी ही पहल तामिया मे जागरूत युवती निधि तेकाम ने कि वह अपने व्यूटीपार्लर के माध्यम से अन्य युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ रही है भोपाल की स्वयसेवा संस्था खुशी वेलफेयर समिती के माध्याम से तामिया के व्यूटी पार्लर संचालिका निधि के द्वारा 40 युवतियों को मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कराया गया
नगर की ब्यूटी पार्लर संचालिका निधि तेकाम ने स्वयंसेवी संगठन के साथ मिलकर क्षेत्र की अनेको
युवतीयो को व्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर रो स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की है इस दौरान स्थानीय एंजेल व्युटी पार्लर मे खुशी बेलफेयर संस्था भोपाल के मध्यम तामिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
पाखी धुर्वे, गोरी परतेती, निधि कनोजिय, रोहीत सेन, संगीता बागची, मनुश्री साहू, ज्योती इरपाची, खुशी डेहेरीया, आशा कुमरे कलशिया इरपाची, , सहित अन्य प्रशिणार्थी में मौजूद रहे।
खुशी बेलफेयर समिति के ऑर्गेनाइजर निक्की मालवीय, निलेश मालवीय के द्वारा किया मेकअप सेविनार आयोजित गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, इंस्टाग्राम फेमस खुशी सेख एवं फिजा खान उपस्थित रहे जिके द्वारा प्रशिक्षियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गयाl

