अन्य प्रदेश से आने वाले वाहनों की बारीकी से जाँच
छिन्दवाड़ा/ 20 अगस्त 2023/ परिवहन आयुक्त और कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग के जाँच दल द्वारा आज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में जिले के नागद्वारी-पचमढ़ी मेले में अन्य प्रदेश से आने वाले विभिन्न मार्गो सहित अमरवाड़ा क्षेत्र के मार्ग पर पहुंचकर स्कूल बसों व मैजिक छोटे वाहन सहित विभिन्न जिले से आने वाली यात्री बसों की बारीकी से जाँच की गईं और 4 वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 8 हजार 500 रूपये का जुर्माना लिया गया । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार शहर में संचालित सवारी बसों व स्कूल बसों में पहुंचकर वाहनों की पूर्णतः पेपर सहित फिटनेस की जाँच की गईं तथा जिन स्कूल वाहनों में गाइड लाइन के अनुसार कमियां पाई गईं, उन्हें सुधार कार्य के लिये एक सप्ताह का अंतिम समय दिया गया । इसके बाद ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि जिले के विभिन्न मार्गों पर संचालित बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाये जाने सहित वाहनों में किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की मिल रही शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए परिवहन जाँच दल द्वारा शहर के मार्ग पर सवारी बसों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई जो आने वाले समय में भी निरंतर जारी रहेगी एवं जिस वाहन में कुछ विशेष खामियां पाई जायेगी उसे यथा स्थान सवारी खाली करवाकर उस सवारी वाहन का तत्काल फिटनेस निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अन्य बस संचालकों को समझाईश दी गई कि भविष्य में इस तरह की शिकायत प्राप्त होने पर ऐसी बसों का परमिट निरस्त करते हुए जप्ती की कार्यवाही भी की जायेगी।

