हर हर महादेव का उद्घोष करती दिखी महिलाएं
जुन्नारदेव-
नगर के वार्ड क्रमांक 15 की युवा शक्ति महिला समिति के द्वारा गत दिवस कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस कावड़ यात्रा में समिति की महिला सदस्य अपने कंधों पर शक्कर नदी के जलयुक्त कलश लेकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उत्साहित दिखीं। इस कावड़ यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर हर युवा थिरकता नजर आया। वार्ड क्रमांक 15 के माजरी क्षेत्र में भ्रमण करने के पश्चात यहां के शिव मंदिर में भगवान आशुतोष का जल से रुद्राभिषेक किया गया। यहां पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद आदि का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में श्री युवा शक्ति महिला समिति की आशा साहू, प्रमिला जगदेव, सुनंदा बेलिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

