मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल और एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र 126-छिंदवाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 96, 97 व 98-सारना, 118, 119 ,120 व 131-जमुनिया, 122 व 123- राजाखोह और 134 व 135-नेर का आकस्मक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वे कार्य का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर और बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित थे।