भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के लिये माह सितंबर में निर्धारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत सौंसर की ग्राम पंचायत बोरगांव, डुकरझेला, कोपरावाडीकला और बिछुआबग्गू में अमृत कलश यात्रायें निकाली गईं तथा मिट्टी और चांवल एकत्रित किये गये । इसी प्रकार इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की जनपद पंचायत बिछुआ की ग्राम पंचायत चकारा, सहानवाडी और उल्हावाडी में अमृत कलश यात्रायें निकाली गईं तथा मिट्टी और चांवल एकत्रित किये गये ।