![]() |
संयुक्त कलेक्टर श्री पटेल ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम बिजौरी के श्री राहुल उईके ने आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम सोमाढाना के श्री शिवदीन सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि दिलाने, ग्राम बेलखेड़ा के श्री अजय चौरिया ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, चौरई की श्रीमती श्यामा बाई सोनी ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम बीसापुरकला की श्रीमती कलाबाई ने वृध्दावस्था पेंशन दिलाने, डोंगरपरासिया नगर के श्री अविनाश कुमार ने समग्र परिवार आईडी में नाम दर्ज कराने, छिंदवाड़ा नगर के संत रविदास वार्ड के वार्डवासियों ने बिजली का पोल व ट्रांसफार्मर लगाने, कोलाढाना क्षेत्र की श्रीमती चन्द्रलेखा प्रकाश ने पेंशन दिलाने, गणेश कॉलोनी के श्री छत्रपाल कुशवाहा ने पीएससी की तैयारी के लिये पुस्तकें उपलब्ध कराने, वार्ड-32 की श्रीमती ईटाबाई दास ने पुराने के स्थान पर नया राशन कार्ड बनाने व वार्ड-20 के श्री कमल किशोर लोधी ने आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम ग्वारीमाल के श्री रवि कुमार चौधरी ने अंतरजातीय विवाह की राशि दिलाने, मोहगांव हवेली के श्री पवन नत्थूदास ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कुर्सीढाना के ग्रामवासियों ने आंगनवाडी में आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पद को भरने, ग्राम आमटा के श्री हेमंत पाल ने माचागोरा बांध से अचानक हुई फसल क्षति का मुआवजा दिलाने, ग्राम पुरा के श्री दीपक पवार ने अतिवृष्टि से हुये नुकसान का मुआवजा दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुये।


