ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर व कुकड़ा जगत का निरीक्षण किया गया । उन्होंने निरीक्षण के समय विद्यार्थियों की चल रही तिमाही परीक्षा को देखा और सभी विद्यार्थियों से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गए कोर्स के संबंध में बात की । साथ ही विद्यार्थियों को फरवरी माह में होने वाली बोर्ड परीक्षा के संबंध में बताया । उन्होंने सभी शिक्षकों से परीक्षा के पूर्व समस्त कोर्स पूरा करने को कहा । सभी विषयों के पाठ्यक्रम समय पर पूरे हो, इसके लिए सभी शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित होकर पाठ्यक्रम पूरा करें । सभी शिक्षकों को आगामी परीक्षाफल पहले से बेहतर लाने के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही कैलाशनगर परिसर में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्माणाधीन शासकीय मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया गया । वर्तमान में यह कार्य प्रगतिरत पाया गया ।