![]() |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ अध्यक्ष नगर परिषद श्री रामचन्द्र बोबडे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री निरंकुश नागरे, उपाध्यक्ष नगर परिषद श्री मंगलेश दुबे और अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के द्वारा गरीबों को 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार प्राप्त हो रहा है। इस योजना से कोई भी गरीब उपचार से वंचित नही रह सकेगा । उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा शिविर में आये हुये मरीजो को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की गई जिसमें अस्थिरोग के 62, नाक-कान-गला के 174, मेडीसिन के 216, स्त्री रोग के 174, शिशु रोग के 142, नेत्र रोग के 211, दंत रोग के 91, चर्म रोग के 116, मानसिक रोग के 6, आयुष के 278, सामान्य रोग के 637 मरीजों को उपचार प्रदान कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया । साथ ही 109 व्यक्तियों के स्पुटम की जॉच की गई, 443 मरीजों की पैथालॉजी जॉच व 174 सिकलसेल एनिमिया की जांच की गई तथा 6 व्यक्तियों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया, 64 हितग्राहियों की आभा आईडी बनाई गई और 16 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया । प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सोलंकी ने अंत में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ.अर्चना कैथवास, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक और अन्य विभागीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।


