जिले की 5 अशासकीय गौ-शालाओं को चारा भूसा के लिये 2126250 रूपये और स्वर्णदाना प्रदाय करने के लिये पशु आहार संयंत्र कीरतपुर इटारसी को 708750 रूपये की राशि प्रदाय
छिन्दवाड़ा/ 15 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री मनोज पुष्प और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गनिर्देशन में मध्यप्रदेश गौ-संवर्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त राशि छिंदवाड़ा जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित 5 अशासकीय गौ-शालाओं को चारा भूसा के लिये 21 लाख 26 हजार 250 रूपये और गौ-शालाओं को स्वर्णदाना प्रदाय करने के लिये पशु आहार संयंत्र कीरतपुर इटारसी को 7 लाख 8 हजार 750 रूपये की राशि प्रदाय की गई है।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने बताया कि संत आशाराम गौ-शाला खजरी छिंदवाड़ा को 8 लाख 50 हजार 500 रूपये, बाहुबली जीव रक्षा संस्थान मेघासिवनी छिंदवाड़ा को 8 लाख 37 हजार रूपये, श्री बजरंग गौ-शाला जाम सांवली को 2 लाख 6 हजार 550 रूपये, कामधेनु गौ-शाला मोहगांव हवेली सौंसर को एक लाख 64 हजार 700 रूपये और माँ भगवती गौ-शाला उमरीखुर्द पांढुर्णा को 67 हजार 500 रूपये का चैक प्रदान किया गया जिसका उपयोग गौ-शाला के गौ-वंश के चारा भूसा क्रय के लिये किया जायेगा

