सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा:- ग्राम पंचायत सारंगबिहरी गांव की सड़क को देख कर इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार सिर्फ विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के विकास के दावे को खोखला साबित कर रही है।
सारंगबिहरी गांव से संगमढाना कि ओर जाने वाली सड़क की हालत दयनीय है। वर्षा के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गई है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में यह सड़क कीचड़ से सनी हुई है। ग्रामीणों को पक्की सड़क की दरकार है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। ग्रामीणो ने बताया कि नाम के लिए माता मंदिर के पास हुए कार्यक्रम के समय मिट्टी डाली गई थी।उसके बाद आज तक सड़क का मरम्मत कार्य नहीं किया गया है।ग्रामीणो ने कहा कि उक्त सड़क कि समस्या को लेकर पंचायत के सरपंच-सचिव को भी इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।ग्रामीणो ने एक फिर सरपंच-सचिव से खराब सड़क पर मुरूम व बजरा डलवाने की गुहार लगाई जिससे ग्रामीण व स्कूल़ी बच्चों को आवागमन मे हो रही परेशानियों से राहत मिल सके.
इनका कहना
यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है.इस बारे में सबंधित सचिव से बातचीत कर समस्या का निराकरण किए जाने को लेकर कहुंगा.
कैलाश धुर्वे, पंचायत इंसपेक्टर जनपद पंचायत मोहखेड

