7 सितम्बर से श्री राम सत्ता का शुभारंभ
8 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभायात्रा
जुन्नारदेव-
गत 18 वर्षों की अनवरत परंपरा अनुसार इस वर्ष भी श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति, पहली पायरी, जुन्नारदेव के द्वारा श्री श्री यदुवंश शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिला यदुवंशी समाज के सौजन्य एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के तत्वावधान में यह दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का श्री गणेश 7 सितंबर दिन गुरुवार को प्रातः 8 बजे से श्री राम सत्ता के प्रारंभ से होगा। इसी अवसर पर श्री यदुवंशी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समाज के युवक-युवतियों के लिए भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विषयों पर समाज के युवक एवं युवतियां अपनी प्रखर वाणी में मुखर उद्बोधन व्यक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त 8 सितंबर 2022, दिन शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन जुन्नारदेव विशाला पहली पायरी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में किया जाएगा, जिसमें भजन एवं झांकी प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार स्वरूप धनराशि व अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इन समस्त कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देने के लिए श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के द्वारा समस्त समाजजनों से अपील की गई है।
8 सितंबर को यदुवंश शिरोमणि श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर यदुवंश शिरोमणि भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया जा रहा है। यह शोभायात्रा 8 सितंबर, दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जुन्नारदेव से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर श्री राधा कृष्ण मंदिर, पहली पायरी, जुन्नारदेव विशाला में पहुंचेगी। जहां पर भगवान श्री कृष्ण की भव्य महाआरती पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया है।


