प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण में कलेक्टर श्री पुष्प एवं एसपी श्री वर्मा ने भी दिया मार्गदर्शन
दिव्यांगजन एवं 80 प्लस वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट
छिन्दवाड़ा/ 02 सितम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में दोपहर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे और मार्गदर्शन दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने दिव्यांग जन एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई पोस्टल बैलेट सुविधा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया जा रहा है, जिससे मतदान केंद्रों में मतदान के लिए और पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक सुविधा लेने वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें। ऐसे सभी चिन्हांकित मतदाताओं को निर्वाचन की घोषणा के तुरंत बाद से घर-घर जाकर बीएलओ के माध्यम से पोस्टल बैलेट की सुविधा लेने के लिए आवेदन फॉर्म 12 डी का वितरण कराया जाएगा। जो मतदाता निर्धारित समय तक फॉर्म भरकर रिटर्निंग ऑफिसर को यह फॉर्म उपलब्ध करा देंगे, उन्हें ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा। पोस्टल बैलेट की सुविधा पूरी तरह वैकल्पिक है । ऐसे मतदाताओं के लिए अलग से मतदान दल का गठन किया जाएगा। मतदान अधिकारी की टीम माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ मतदाता के पते पर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। यदि पहली विजिट के समय मतदाता उपलब्ध नहीं हो, तो ये टीम व्दितीय विजिट की सूचना छोड़कर आयेगी। दूसरी विजिट के दौरान भी मतदाता के उपलब्ध नहीं रहने पर उसे और कोई मौका नहीं मिलेगा। पोस्टल बैलेट की सुविधा का चयन करने वाले मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प और पुलिस अधिक्षक श्री वर्मा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण के माध्यम से अपने सभी डाउट क्लियर करने और विधानसभा निर्वाचन एवं प्रक्रियाओं के संबंध में पूरी जानकारी रखने का आग्रह किया। एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन ने मतदाता सूची के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथि बढ़कर 11 सितंबर हो जाने के बारे में अवगत कराया और फॉर्म 6, 7 व 8 की जानकारी देते हुए मतदाता सूची को शुध्दतम कराने में सहयोग की अपील की। नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर ने आदर्श आचरण संहिता व नामांकन प्रक्रिया के बारे में, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर ने मतदान की प्रक्रिया के बारे में और ट्रेजरी ऑफिसर श्री अरूण वर्मा ने व्यय निगरानी के बारे में प्रशिक्षण दिया। विधानसभा निर्वाचन 2023 में व्यय सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री पार्थ जैसवाल ने स्वीप गतिविधियों के संबंध में और अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।

