छिन्दवाड़ा/ 02 सितम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गनिर्देशन में 3 सितंबर को शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी के संयुक्त प्रशिक्षण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा सभी सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों/रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये हैं कि सभी सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करायें ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने बताया कि 3 सितंबर को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक विधानसभा क्षेत्र-124 चौरई व 126 छिन्दवाड़ा, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र-122 जुन्नारदेव, 125-सौंसर व 128-पांढुर्णा और दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र-123 अमरवाड़ा व 127-परासिया के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी के संयुक्त प्रशिक्षण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

