मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 का कार्य प्रभावी रूप से प्रारंभ हो चुका है । इस तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश को प्रतिबंधित कर दिया गया है । उन्होंने सभी कार्यालयों के विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कलेक्टर की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेगा और न ही अवकाश दिवस में मुख्यालय छोडेगा । अपरिहार्य कारणों की स्थिति में अपर कलेक्टर के माध्यम से नस्ती पर स्वीकृति के उपरांत ही अवकाश अथवा मुख्यालय के बाहर प्रस्थान कर सकेंगे । इस आदेश की अवेहलना पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।