मोहखेड:-मोहखेड बीएमओ डा. शमीम रहमान खान और बीसीएम संदीप वानखेड़े के द्वारा शुक्रवार को आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र खुनाझिरखुर्द का औचक निरिक्षण किया गया.
बीएमओ डा.शमीम रहमान के निरिक्षण के दौरान सबंधित आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित बंद होने के समय से आधे घंटे पहले केंद्र में ताला लटका मिला.
सबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र में पदस्थ सीएचओ पूजा निर्मलकर 3 बजकर 35 मिनट पर कार्यालय बंद घर के लिए निकल चुकी थी.जिन्हें फोन कर वापस बुलाकर केंद्र को खुलवाकर निरिक्षण किया गया.वही सबंधित सीएचओ को 11 सितंबर को मोहखेड में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए।

