शांति और सद्भावनापूर्वक मनाये जायेंगे आगामी सभी पर्व
बैठक में बताया गया कि गणेश उत्सव पर्व का कार्यक्रम 19 सितंबर से प्रारंभ होकर 28 एवं 29 सितंबर को गणेश विसर्जन तक चलेगा तथा 30 सितंबर को दोपहर एक बजे से मोहन नगर के राजा, छिंदवाड़ा के महाराजा एवं लालबाग के बादशाह गणेश विसर्जन के लिए चल समारोह प्रारंभ होगा जो शाम तक चलेगा। जैन समाज का पर्यूषण पर्व 19 से 29 सितंबर तक मनाया जायेगा तथा 18 सितंबर को रात्रि में महिलाओं द्वारा तीज व्रत रखा जाएगा और अगले दिन सुबह बड़ी संख्या में तीज विसर्जन किया जायेगा । ईद मिलाद-उन-नवी पर्व पर 27 सितंबर को रात्रि 9 बजे से एवं 28 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोनों दिन मौलाना साहब लाउड स्पीकर पर ईद मिलादुन्नवी ग्राउंड पर तकरीर करेंगे। ईद मिलादुन्नवी के एक दिन पहले 27 सितंबर को शाम 7 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में लगभग 50-60 बाइक शामिल रहेंगी। यह बाइक रैली आजाद चौक से अंजुमन मार्केट, फव्वारा चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सत्कार तिराहा, मान सरोवर कॉम्प्लेक्स, ऊंटखाना, छोटी ईदगाह, पुराना बैल बाजार, करबला चौक होते हुए आजाद चौक में समाप्त होगी तथा 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से या गरीब नवाज जुलूस कमेटी द्वारा शहर में आजाद चौक से जुलूसे मोहम्मदी का आगाज होगा। इस जुलूस में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों गुलाबरा, ऊंटखाना, हुसैन टेकड़ी सुक्लूढाना, पातालेश्वर, लोनिया करबल, परतला, काराबोह, कुकड़ा जगत, इंदिरा नगर, लालबाग आदि क्षेत्रों से अलग-अलग कमेटियां लाउड स्पीकर के साथ जुलूस की शक्ल में सम्मिलित होती हैं, फिर एक विशाल जुलूस
निकलता है जो परंपरागत रूप से शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ आजाद चौक पर आकर समाप्त होता है।
बैठक में सदस्यों से अनुरोध किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयास करें कि भगवान गणेश की मूर्ति अधिक उँचाई की निर्मित ना हो। मूर्तियों/प्रतिमाओं के निर्माण में परम्परागत मिट्टी का ही उपयोग किया जाये, पकी हुई मिट्टी पी.ओ.पी. (प्लास्टर आफ पेरिस) या किसी प्रकार के केमिकल एवं रासायनिक वस्तुओं का उपयोग मूर्ति निर्माण में नहीं किया जाये। साथ ही पूजन सामग्री जैसे फल-फूल, नारियल, वस्त्र, आभूषण, सजावट के सामान जिनमें कागज एवं प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं शामिल हैं, को मूर्ति/प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व निकालकर उन्हें अलग-अलग एकत्रित किया जाये । लाउड स्पीकर बजाने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय व्दारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन किया जाना अनिवार्य होगा । रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्धारित समय में डीजे, स्पीकर के लिए अनुमति संबंधित एसडीएम कार्यालय से प्राप्त करनी होगी।
बैठक में निर्देश दिए गए कि मूर्ति विसर्जन मार्ग पोला ग्राउण्ड, फव्वारा चौक, गोल गंज, छोटा बाजार, चार फाटक, साकेत होटल छोटा तालाब, बरारीपुरा, छापाखाना में साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था और मार्ग के गड्ढों की मरम्मत करायें । विद्युत विभाग मार्ग के झूलते तारों को ठीक कराएं और लाइट कनेक्शन की व्यवस्था करें। गणेश विसर्जन स्थल छोटा तालाब, नागपुर रोड की कुलबेहरा नदी, शिकारपुर की कुलबेहरा नदी, गांगीवाड़ा के पास कुलबेहरा नदी, सिंगोड़ी की पेंच नदी में पुलिस व्यवस्था, क्रेन की व्यवस्था, गोताखोर व्यवस्था तथा नाव की व्यवस्था कराएं एवं साफ-सफाई की जाये। विसर्जन स्थल पर बेरियर होमगार्ड की तैनाती की जाये । इसी प्रकार की व्यवस्था जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करायें। गणेश उत्सव पर्व के दौरान मोबाईल एम्बुलेंस/फायर ब्रिगेड एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जाये । आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था रखना सुनिश्चित किया जाये । साथ ही सभी को यह निर्देशित किया गया कि छोटी मूर्तियों का विसर्जन घर पर ही किया जाये ताकि पानी का दुरूपयोग न हो । आमजन/महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये लगातार पुलिस पेट्रोलिंग और विसर्जन स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के निर्देश दिये गए।

