मतदाता सूची के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सभी आरओ, एआरओ और नोडल अधिकारियों एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली प्रत्येक विधानसभा के एक-एक बीएलओ से भी वन टू वन चर्चा कर पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की जिले में विशेष पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को शुध्दतम करने के लिए किये गये विशेष प्रयासों की सराहना की विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों की भी समीक्षा की और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी कार्यवाहियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जिले में स्थापित मतदाता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1950 और सी विजिल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश राजनैतिक दलों से सभी मतदान केंद्रों पर अपने बी.एल.ए.नियुक्त करने की अपील की दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के लिए मतदान केंद्रों में रहेंगी विशेष सुविधाएं-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा जिले में मतदाता सूची को शुध्दतम करने के लिए विधानसभावार किए गए विशेष प्रयासों की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिगत की गई कार्यवाहियों और चेक पोस्ट के माध्यम से की गई जप्तियों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल ने पीपीटी के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन के संबंध में जिले द्वारा अभी तक की गई गतिविधियों और स्वीप एक्टिविटीज की जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में एजेंडा बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के साथ विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या युक्तियुक्तकरण के बाद अब 1934 हो गई है, पहले यह 1908 थी। जिले में मतदाताओं की कुल जनसंख्या 16,18,850 है, जिसमें 8,00,949 महिला मतदाता, 8,17,884 पुरुष मतदाता और 17 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले का जेंडर रेशो 979 और ई.पी. रेशो 68.88 है। ईआरओ द्वारा व्दितीय विशेष पुनरीक्षण के अंतर्गत आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आवेदन निराकरण की अंतिम तिथि 22 सितंबर है और फोटोरहित पीडीएफ 27 सितंबर तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड की जाना है। निर्धारित प्रक्रियाओं के बाद फोटो निर्वाचक नामावली का सभी अभिहीत स्थलों पर अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा। सभी विधानसभाओं में संबंधित एसडीएम को वहां का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (आर.ओ.) पदस्थ किया गया है। छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। पुनरीक्षण के दौरान जिले की सभी विधानसभाओं को मिलाकर 2 अगस्त से 18 सितंबर 2023 तक कुल 41,018 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और 28,095 मतदाताओं के नाम डिलीट किए गए हैं। एडिशन, डिलीशन और संशोधन के लिए प्राप्त कुल आवेदनों का 94.25 प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है, जो 22 सितंबर तक शत-प्रतिशत कर लिया जाएगा। जिले में प्राप्त कुल 69,936 एपिक में वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियान चलाकर दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया, पहले यह संख्या लगभग 15 हजार थी और वर्तमान तक 22554 दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन किया जा चुका है। दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिनमें व्हील चेयर, रैंप, बैठने के लिए कुर्सी, पानी, छाया, फीडिंग रूम आदि शामिल हैं। ईवीएम, वीवीपैट अवेयरनेस के लिए विधानसभावार स्थापित ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों द्वारा की जा रही गतिविधियों और मोबाइल वैन के माध्यम से किए गए जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई। निर्वाचक नामावली से संबंधित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त एक-एक शिकायत पर की गई कार्यवाही और उनके निराकरण से अवगत कराया गया।

