ग्राम सावरवानी को सर्वोत्तम सकारात्मक पर्यटन क्षेत्र का मिलेगा रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 30 सितम्बर को दिल्ली में किया जायेगा सम्मानित पर्यटकों के लिए पहली पसंद बने ग्राम
![]() |
जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से सावरवानी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करते हुये यहां 10 होम स्टे बनवायें गये हैं, जो अब देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र है। ग्राम सावरवानी ने विश्व स्तर पर इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 में अपना परचम लहराया है। टूरिज्म बोर्ड के ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सावरवानी को इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पांसिबल टूरिज्म द्वारा अवार्ड से नवाजा जायेगा। ग्राम सावरवानी का प्रकृति के लिए सर्वोत्तम सकारात्मक पर्यटन श्रेणी में नामांकन किया गया था। रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 पुरस्कारों को चार क्षेत्रों अफ्रीका, भारत, लैटिन अमेरिका और शेष विश्व में विभाजित किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को नवंबर में होने वाले वैश्विक पुरस्कारों के लिए नामित किया जायेगा। यहां पर उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने विलेज वेज संस्था के माध्यम से ग्राम सावरवानी को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया है जिससे स्थानीय स्तर पर ही लोगों को रोजगार मिल रहा है।


