मोहखेड:- ग्राम पंचायत लिंगा में अवैध शराब बिक्री कर रहे लोगों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस चौकी उमरानाला में ज्ञापन सौंपा गया।
ग्रामीणो ने बताया कि लिंगा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में परमात्मा एक भवन है जहा पर विभिन्न आयोजन होते है ऐसे में उक्त भवन के आसपास अवैध कच्ची शराब बिक्री से उक्त मोहल्ले में गंदी–गंदी गाली गलौच करते है। शराबियों को समझाने पर उल्टा लड़ाई झगड़ा करते है। इन सभी समस्याओ से तंग आकर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी उमरानाला पहुँच कर लिंगा में पूर्ण शराबबंदी करने की मांग कि है।बता उक्त मामले को लेकर लिंगा के पंचायत के सरपंच रूपेश कराडे ने पूर्व में इसकी शिकायत उमरानाला पुलिस से की थी.इसके बावजूद भी अब इन अवैध शराबियों के खिलाफ पुलिस कोई बड़ी कार्यवाही न किए जाने अब ग्रामीणो को पुलिस चौकी आने पर मजबूर होना पड़ा.बहरहाल उमरानाला पुलिस ज्ञापन के बाद क्या कार्यवाही करती यह अब आगे पता चलेगा या फिर यह अवैध शराब संचालित रहेगा.

