स्कॉलरशिप और मध्याह्न भोजन को लेकर ज्ञापन
September 06, 2023
0
जुन्नारदेव आज अनु विभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री
एवं कलेक्टर के नाम से संजय विश्वकर्मा द्वारा ज्ञापन दिया गया | स्कॉलरशिप और मध्याह्न भोजन को लेकर ज्ञापन,सरकारी स्कूलों में पिछले वर्ष के 9 से लेकर 12 तक ST/SC के विद्यार्थी को अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिली है एवं प्राइमरी स्कूल परिसर आठवीं कक्षा तक मध्यान भोजन की भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा एवं मानव अधिकार सुरक्षा परिषद सदस्य संजय विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया गया | जिसमें स्कॉलरशिप के लिए पिछले साल से विद्यार्थी थे परेशान इसकी शिकायत आती रही है एवं ग्रामीण स्तर में मध्याह्न भोजन के लिए प्राइमरी स्कूलों की कई बार शिकायत के करने के बाद भी उच्च अधिकारी के द्वारा आज तक कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं | इसको लेकर संजय विश्वकर्मा ने आवाज उठायी जिसमें विद्यार्थी के साथ हो रहे शोषण अन्याय अत्याचार के खिलाफ खुल के बोले न्याय और उनके अधिकार के लिए सामने आए इसमें ब्लॉक जुन्नारदेव के पदाधिकारी अशोक आरसे,मनीष राऊत,रामजी यादव,संजय तिंडोलिया, दीपक यादव, दिनेश वाडिवा, महेताप कायदा,मानकराम धुर्वे,राजु वर्मा,राजदीप इवनाती, कुलदीप इवनाती, धन्नु धुर्वे,विनोद अजय, एवं ग्रामीण और विद्यार्थी काफी संख्या में उपस्थित रहे | बीते समय से इसकी काफी शिकायत आती गई है इसको लेकर है आज हमने मिलकर आवाज उठाया है और शासन सरकार से अच्छी शिक्षा- अच्छा भोजन- अच्छा आहार के लिए काफी पैसा मिलता है | लेकिन स्कूलों में टोटल भ्रष्टाचारी चीजें चली जा रही है इसमें सरकार प्रशासन अधिकारी से हम यही मांग करते हैं जमीनी तौर पर इसकी की जांच पड़ताल की जाए जो स्कूलों में चीजें पाई जाने पर उनके उपर दंडनीय करवाई की जाए और विद्यार्थी को जल्द से जल्द उनके स्कॉलरशिप प्रदान की जाए | जिसमें बच्चों का भविष्य खराब न हो और आने वाले समय में सब गतिविधि सुधर सके |
Tags

