जुन्नारदेव-शहर के वार्ड नं 5 के पास एक गाय के बछड़े को किसी लापरवाह वाहन चालक ने पैर पर वाहन चला कर चोटिल कर दिया था । जिसके कारण गाय के बछड़े को चलने मे दिक्कत हो रही थी और पैर से खून निकलने के कारण हालत खराब हो गई थी। जिस की मदद के लिए वार्डवाशी चिराग बड़ोनिया ने पशु चिकित्सक डॉ को कॉल किया परंतु डॉक्टर ने कॉल नही उठाया जिसके बाद मेडिकल से पट्टी, ट्यूब, ला कर इलाज करा।जिसमें मुख्य रूप से गौ सेवक चिराग बड़ोनिया,घनश्याम टोरिया, सिद्धार्थ बडगुजर,अनुनय कौशल जैन,सेलू बडगुजर आदि गौ सेवक मौजूद थे ।

