 |
|
निर्वाचन कार्य की तैयारियों के निरीक्षण के लिए अमरवाड़ा पहुंचे कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने एसडीएम कोर्ट अमरवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा भी साथ में थे। कलेक्टर श्री पुष्प ने रैंडम आलमारियां खुलवाकर विभिन्न दांडिक प्रकरणों से संबंधित नस्तियों का औचक अवलोकन किया, ऑर्डर शीट देखी और निराकरण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दांडिक प्रकरणों में पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए निराकरण सुनिश्चित कराएं। संबंधित थानों के मुंशी और एसडीएम कोर्ट के रीडर की संयुक्त बैठक लेकर देखें कि कितने में इश्तगासा हो गया है, कितने में नोटिस जारी हुए, कितने में उपस्थिति हो गई है। सभी को तामिली सुनिश्चित कराते हुए बंधक पत्र निष्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने एसडीएम कक्ष और पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया एवं परिसर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमरवाड़ा क्षेत्र की विशेषताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे और एसडीओपी अमरवाड़ा सहित एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का अमला मौजूद था।