 |
|
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा बुधवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा पहुंचे और तहसील कार्यालय अमरवाड़ा के परिसर में बनाए गए ई.वी.एम. प्रदर्शन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली की पुष्टि के लिए स्वयं दिखावटी मतदान किया। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र में नियुक्त कर्मचारियों से प्रतिदिन की जा रही कार्यवाई की जानकारी प्राप्त की और कितने लोगों ने अभी तक ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का विजिट किया, इस संबंध में संधारित पंजी का अवलोकन किया तथा अधिक से अधिक लोगों को इस केंद्र के माध्यम से ईवीएम के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ईवीएम के प्रति लोगों को जागरूक करने और ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जिले की सभी विधानसभाओं में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा के अंर्तगत यह केंद्र कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर बनाया गया है, परासिया में एसडीएम कार्यालय में, जबकि शेष विधानसभाओं के अंतर्गत तहसील कार्यालय में ये केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमरवाड़ा को जिला स्तर की भांति विधानसभा स्तर पर भी एक चुनावी पाठशाला कक्ष बनाने के निर्देश दिए, जिसमें निर्वाचन संबंधी सभी जानकारियां और सर्कुलर रखे जायेंगे। इस चुनावी पाठशाला में निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारी जहां अपने डाउट क्लियर कर सकेंगे, वहीं राजनैतिक व्यक्ति, मीडिया के लोग, आम जन आकर निर्वाचन के संबंध में विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य अमला उपस्थित था।