मोहखेड:-उमरानाला पुलिस चौकी क्षेत्र में तास के पत्तों से हार जीत की बाजी लगातार जुआ खेलते आठ लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया और मौके से करीब 6430 रुपये भी बरामद किए। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
उमरानाला पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 सितंबर रात्रि नौ बजे बीसापुरकला गांव में हनुमान मंदिर के पास में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दिया। इस पर पुलिस ने छापा मारा पुलिस को आते देखकर जुआरी भागने लगे। पुलिस ने उक्त गांव 2 जगह पर जमे जुआ फड़ से जुआरियों को पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों में बीसापुरकला निवासी विस्तु पिता जगदीश बैंस,राकेश पिता विष्णु बैंस,नेरसिंह पिता विजयराम साहू, आशीष पिता सेवानाम आलोनकर,अशोक पिता सुखराम उमरझिरिया,योगेश पिता मोरेश्वर बोरकर,संतोष पिता गनेश धुर्वे एंव निवासी नरसिंहपुर नाका छिंदवाड़ा राहुल पिता जगदीश रसीले को पकड़ लिया है.इस कार्यवाही में उमरानाला चौकी प्रभारी एकता सोनी,एसआई संजय ठाकुर,रविशंकर,प्रधान आरक्षक प्रमोद धुर्वे,आरक्षक अमित तोमर,संजय रहांगडाले मौजूद थे.

