छिंदवाड़ा -छिंदवाड़ा जिला के नरसिंहपुर रोड स्थानीय लॉज में। प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में मेट संगठन का गठन हुआ जिसमें विभिन्न पद के कार्यकारिणी का गठन किया गया मीडिया प्रभारी कैलाश उईके के द्वारा बताए गए की जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी की सहमति से संगठन गठित किया गया है एवं कभी भी हमारे मेट साथी पर कोई समस्या आएगी तो संगठन के माध्यम से हम उनकी समस्या का समाधान करेंगे इसी को देखते हुए आज प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में गठन किया गया इस दौरान समस्त ग्राम पंचायत की उपस्थिति और सहमती से कि गई जिसमे उपाध्यक्ष बलीराम हरसूले जिला सचिव धनीराम ढाकड़े उप सचिव आरती विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष भोलू रेहडवे कोषाध्यक्ष अर्जुन सूर्यवंशी मीडिया प्रभारी कैलाश उईके जिला संघ सार्थक दिलीप कर्मेले जिला महामंत्री कमलेश वेलवंशी जिला संघ संयोजक सलाहकार धर्मेंद्र यादव मंगेश सहित संगठन के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे

