छिंदवाड़ा:-विगत 15 दिनो से सारंगबिहरी विधुत उपकेंद्र अंतर्गत गांवो में बिजली कटौती से लोगों की नींद हराम हो गई है। एक तो भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं एक ओर बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार निर्धारित विद्युत आपूर्ति के अभाव में लोगों के कई आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहे है,समय तय नहीं होने से पता नहीं कब बिजली गुल हो जाए।24 घंटे बिजली के नाम पर कटौती की जा रही है. बारिश नहीं होने से 39 फीसदी तक बिजली का लोड बढ़ गया है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. दिन में दो से तीन बार तक कुछ देर के लिए बिजली बंद रखी जा रही है। हालांकि घोषित कटौती एक घंटे के रुप में ही है। लेकिन एग्रीकल्चर डिमांड बढ़ी होने से गांवों की बिजली व्यवस्था पहले से बदहाल है। इस समय 39 फीसदी तक बिजली की मांग बढ़ गई है। वहीं किसानों ने फसलों को बचाने के लिए खेतों में मोटरें चालू दी है। दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है, बीच-बीच में ट्रीप को मिलाकर तीन से चार घंटे तक कटौती होती है।
गांवों में दिन-रात बिजली गुल, रात भर मच्छर मंडराते, बीमारियों का डर
September 06, 2023
0
गांवों में दिन-रात बिजली गुल, रात भर मच्छर मंडराते, बीमारियों का डर
Tags

