छिन्दवाड़ा/ 03 सितम्बर 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया द्वारा आज जिले के विकासखंड अमरवाड़ा ग्राम कोसमी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरपंच श्री रामेश्वर उईके से संपर्क कर जहां-जहां से नालियों के पास से पाइपलाईन गई है, उसके सुधार व मरम्मत का सुझाव दिया और ग्राम के लोगों को ताजा भोजन का सेवन करने की समझाइश दी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया ने बताया कि ग्राम में पानी की पाइप लाइन गंदे स्थान से गुजरने से पानी के दूषित होने, त्यौहार होने से दूषित भोजन का सेवन करने और ज्यादा गर्मी का असर होने से डायरिया, उल्टी दस्त की संभावना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि ग्राम कोसमी के जिन 18 मरीजों को सिविल अस्पताल अमरवाड़ा में एडमिट किया गया था, उनकी स्थिति अच्छी होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती मरीजों में से 5 मरीजों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है और बाकी सभी मरीजों की स्थिति बिल्कुल ठीक है। हेल्थ टीम के द्वारा ग्राम में उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है और उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी सर्विलांस टीम के द्वारा की जा रही है। उन्होंने अमरवाड़ा अस्पताल का भी निरीक्षण किया और बीएमओ डॉ.करुष ठाकुर को भर्ती मरीजों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये ।

