निर्माण अवधि खत्म के बाद अधूरी पड़ी सड़क-पुलिया
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा:-आज जहां सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा हर व्यक्ति के लिए अतिआवश्यक है। इन सभी में सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है मगर जब हम बात करें इन कार्यों के निर्वाहन करने वाले जिम्मेदार लोगों की तो उनको सुविधाओं की कोई चिंता नहीं है।ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मोहखेड से कामठी तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में।जिसमें डामरीकरण,सीसी रोड व निर्माण किया गया है। जहां भोलेभाले जनता के साथ ना इंसाफी हो रहा वर्षो के मांग के बाद सरकार ने इधर निहारा और रोड़ की सौगात दी, लेकिन यह ठेकेदार, इंजीनियर व अधिकारी-कर्मचारी की मिलीभगत से रोड़ में बंदरबाट कर जनता को आक्रोशित कर दिया है।
ग्रामीणो ने भी बताया ठेकेदार की मनमानी की कहानी
घटिया निर्माण के खिलाफ ग्रामीणो का कहना है कि रोड निर्माण के समय से विभाग व प्रशासन को तमाम बार अवगत कराया गया। बावजूद इसके ठेकेदार पर आंख मूंदकर भरोसा करने वाले अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, घटिया ढंग से कराए गए निर्माण को लेकर जितनी भी शिकायतें उठाई गईं अनसुनी रहीं। यह सब मिलीभगत और कमीशनखोरी का प्रमाण हैं। उनके मुताबिक यदि इस रोड के निर्माण कार्य की जांच कराई जाए तो घोटाले का सच सामने आ सकता है। बशर्ते ठेकेदार को पूरा-पूरा संरक्षण देने वाले जांच से दूर रखे जाएं।
डामर का रंग फीका भी नही हुआ और सड़क ने भी तोडा दम
सड़क के बनने से वर्षो से जर्जर सड़क का अभिशाप झेल रहे लोगो ने राहत की साँस ली थी। किंतु उनकी यह खुशी तब काफूर हो गई, जब सड़क बनने के बाद पहली बारिश में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुये क्षतिग्रस्त होने लगी। अधिकारियों से साँठगाँठ कर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में किये गये भ्रष्टाचार की पोल पहली बारिश ने खोलकर रख दी। सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही पहली बारिश का मार भी नही झेल सकी और डामर फीका होने से पहले सड़क ने दम तोड़ दिया। इस सड़क का कई जगह गिट्टियां उखड़ने लगी है।
निर्माण अवधि खत्म अधूरी पड़ी सड़क-पुलिया,
प्राप्त जानकारी उक्त सड़क कि निर्माण अवधि खत्म होने के बावजूद भी सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है.यहा तक कि जगह-जगह पुलिया का भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ.इधर उक्त अधूरी सड़क लेकर स्थानीय भाजपा-कांग्रेस नेताओ ने कभी उक्त सड़क के खिलाफ आवाज नही उठायी.जिसका नतीजतन यहा कि उक्त सड़क घटिया निर्माण की भेंट चढ़ने लगी है।
इनका कहना
सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया.जिसकी उचित जांच होना चाहिए.
रघुवीर मोहने,अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेठी मोहखेड
ठेकेदार की कछुआ गति चाल के चलते अधूरे निर्माण कार्य से सड़क में लगातार है हादसे हो रहे है.यहा तक कामठी समीपस्थ पुलिया पर मेरे गांव के एक युवक की मौत हुई थी.
कृष्णा (आडवाणी) डिगरसे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहखेड
ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार रखते हुए निर्माण कार्य किया.यहा तक कि सड़क व पुलिया अधूरी पड़ी है.जिसको लेकर मेरे द्वारा एक सप्ताह पहले जिला पंचायत में पत्र दी हुं.
ममता मदन साहू,जिला पंचायत सदस्य मोहखेड
अगर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य घटिया किया है तो उचित जांच होना चाहिए.
विजय चौरे,विधायक सौंसर
सबंधित ठेकेदार की लापरवाही के चलते उक्त ठेकेदार को हटा दिया गया.जल्द ही दूसरे ठेकेदार के द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा.
नानाभाऊ मोहोड, पूर्व विधायक सौंसर
उक्त ठेकेदार को दिसबंर तक निर्माण कार्य की मोहलत दी गयी है.जल्द निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा.
विष्णु रावत,जीएम प्रधानमंत्री संड़क छिंदवाडा

