रेलवे पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी
पंचशील कॉलोनी का संपर्क शहर से टूटा
अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्था भी हुई बाधित
जुन्नारदेव-
शहर में अब से कुछ ही देर पहले हुई झमाझम बारिश आमजन की परेशानी का सबब बन गई है। इस बारिश से शहर के वार्ड क्रमांक तीन सहित कई जगह के गड्ढो में पानी समा गया है। इसके अलावा शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित पदम पठार की पहाड़ियों में हो रही तेज बारिश के चलते शहर की रेलवे पुलिया में ओवरफ्लो हो गया है, जिसके कारण नगर के वार्ड क्रमांक 10 का पंचशील कालोनी के हिस्सा का संपर्क नगर के मुख्य हिस्से से टूट गया है। वार्ड क्रमांक 10 के पंचशील कॉलोनी मार्ग में ही स्थित नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन भी इस बारिश के चलते शहर के अन्य हिस्सों की जनता से दूर हो गया है। रेलवे पुलिया के पानी में डूब जाने के चलते चिकित्सा की आपातकालीन व्यवस्था लड़खड़ा जाती है। आज इसका बड़ा उदाहरण देखने को फिर मिल गया। वार्ड क्रमांक 10 के पंचशील कॉलोनी के निवासियों की लंबे समय की यह समस्या उन्हें आज एक बार फिर परेशान करती नजर आई, जब इस रेलवे पुलिया के बहते पानी में उन्हें रोक लिया। जहां एक और इस रेलवे पुलिया पर ओवरफ्लो के चलते न सिर्फ वार्ड क्रमांक 10 के पंचशील कॉलोनी के निवासी त्रस्त होते रहे हैं। अब इसका एक बड़ा खामियाजा शहर के मुख्य हिस्से की जनता को भी झेलना पड़ रहा है कि जब उन्हें उपचार हेतु आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचने में आज असुविधा होने लगी है। इस समस्या को लेकर शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण सहित समस्तजन की संवेदनहीनता और उदासीनता से आमजन त्रस्त है।
पुलिया पर पानी--- स्थानीय प्रशासन की उदासीनता पड़ रही आमजन पर भारी
नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित पदम पत्थर की पहाड़ियों में बारिश के इन दिनों में खासी तेज बारिश होती है, जिसका पानी इसी रेलवे पुलिया के माध्यम से अन्यत्र बहता है। साल भर में ऐसे कई अवसर आ जाते हैं कि यह रेलवे पुलिया पर जल संपदा बहना शुरू हो जाता है और वार्ड क्रमांक 10 की इस पंचशील कॉलोनी का संपर्क शहर से टूट जाता है। अब इसी हिस्से में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से शहर के अन्य हिस्सों में यह समस्या और बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल स्थानीय जनप्रतिनिधियों की दूरदर्शिता का अभाव के चलते यह समस्या अब और बढ़ गई है। बगैर कोई वैकल्पिक रास्ते या रेलवे की इस पुलिया का जीर्णोद्वार किए बगैर ही अस्पताल के बन जाने से आमजन की पहुंच बारिश के इन दिनों में खासी दूर हो जाती है। यही नजारा लगभग आज भी देखा गया है कि जब आमजन अस्पताल पहुंचाने की जुगत लग रहे थे, लेकिन वह इस रेलवे पुलिया पर बहते पानी के कारण बेबस और मजबूर दिखे।

