छिन्दवाड़ा/ 09 सितम्बर 2023/ जिले के चौरई तहसील मुख्यालय पर आगामी 20 से 28 सितंबर तक प्रस्तावित राम कथा आयोजन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा आज आयोजन स्थल चौरई पहुंचे और लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान 19 सितंबर को आयोजित नगर भ्रमण के रूट मार्ग और 20 से 28 सितंबर तक आयोजित कथा के स्थल, संत समागम स्थल, संत विश्राम स्थल, हैलीपेड और पार्किंग एरिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा, एसडीओपी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आसिफ मंडल व तहसीलदार सहित पुलिस व यातायात और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, मैदानी अमला तथा कथा आयोजन के प्रमुख संयोजक स्वामी श्री अजय रामदास जी, पूर्व विधायक श्री पं.रमेश दुबे, श्री संजय सक्सेना और आयोजन समिति के अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने प्रारंभ में अन्नपूर्णा होटल में बैठक लेकर कथा आयोजन के संबंध में अधिकारियों और प्रमुख संयोजक स्वामी श्री अजय रामदास जी से चर्चा की और कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने कुंडा फाटक रोड पर स्थित कार्यक्रम स्थल व संत समागम स्थल, सरोज वाटिका स्थित संत विश्राम स्थल, दीक्षा स्थल व भोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा चौरई में बायपास रोड के समीप बनाये जा रहे हैलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल व अन्य स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस, यातायात, बेरीकेडिंग, पार्किंग, कथा में आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व अन्य वाहन चालकों के परिवहन की व्यवस्था, हैलीपेड आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने ग्राम घोघरी में श्री शारदा मंदिर के 30 वर्ष पूर्ण होने पर इस स्थल पर पहुंचकर संत समागम स्थल की जानकारी प्राप्त की और मंदिर में पूजा अर्चना भी की । प्रमुख संयोजक स्वामी श्री अजय रामदास जी द्वारा कलेक्टर श्री पुष्प, पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैसवाल व अन्य अधिकारियों का राम दुपट्टा व चित्र भेंट कर स्वागत किया । उन्होंने आयोजन के संबंध में बताया कि 19 सितंबर को चौरई के स्टेडियम से कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकाली जायेगी और 20 से 28 सितंबर तक राम कथा होगी । श्री तुलसी पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री रामभद्राचार्य जी प्रमुख रूप से कथा वाचन करेंगे तथा इस दौरान वे ग्राम घोघरी भी जायेंगे ।

